scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence News: कानपुर मामले पर हिरासत में हयात जफर, सपा नेता हाउस अरेस्ट, देखें नॉनस्टॉप 100

Kanpur Violence News: कानपुर मामले पर हिरासत में हयात जफर, सपा नेता हाउस अरेस्ट, देखें नॉनस्टॉप 100

कानपुर पथराव की घटना में हयात जफर हाशमी को हिरासत में लिया गया है, बताया जा रहा है हयात जफर, घटना के मुख्य साजिशकर्ता हैं. पुलिस की एफआईआर में हयात जफर हाशमी का नाम, CAA NRC कानून के विरोध के दौरान भी सुर्खियों में था. वहीं हयात जफर हाशमी पर पोस्टर लगाने का आरोप भी है, जिसके बाद सारा बवाल भड़का था. लखनऊ में समाजवादी पार्टी की नेता सुमय्या राणा को हाउस अरेस्ट किया गया, क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था. देखें नॉनस्टॉप 100.

Police has arrested Hayaat Zafar Hashmir as accused of spreading communal violence in Kanpur. It is being told by they police that he is the main culprit in the riots. Through Facebook and posters, he has spreaded the message of violence. Apart from this SP leader Sumaiya Rana is in house arrest by police. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement