scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur News: पत्थरबाजी के बाद कानपुर में हालात तनावपूर्ण , पुलिस की जबरदस्त तैनाती, देखें नॉनस्टॉप

Kanpur News: पत्थरबाजी के बाद कानपुर में हालात तनावपूर्ण , पुलिस की जबरदस्त तैनाती, देखें नॉनस्टॉप

कानपुर में नई सड़क इलाके में कल जुमे की नमाज के बाद भीषण हिंसा भड़क गई. दो गुटों में भिड़ंत हो गई जिसके बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी निशाना बनाया गया, घंटों तक पथराव होता रहा. देर रात जाकर हालात कुछ संभले. शनिवार की सुबह से नई सड़क और आसपास के रिहाइशी इलाके और बाजार छावनी में तब्दील हो चुके हैं. सबसे ज्यादा चिंताजनक ये है कि कानपुर में ये सब ऐसे वक्त में हुआ जब राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम तीनों एक साथ इसी शहर में थे. वहीं, कानपुर हिंसा के मामले में अब तक 36 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. धरपकड़ की शुरुआत देर रात से ही हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके आरोपियों को ढूंड रही है. सवाल ये है कि ये हिंसा क्यों और कैसे भड़की. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

A clash erupted in Uttar Pradesh's Kanpur on Friday where two groups got into a violent dipsute. Both the group members were seen stone pelting on each other. While stone pelting was also done on the police which came to control the situation. After huge hours of efforts, the situation cam under control. The Uttar Pradesh Government has taken strict action against the riotous. Meanwhile, three FIRs have been registered and 35 accused have been arrested in this case. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement