Kejriwal's Liquor Policy: एक्साइज नीति पर CBI जांच के आदेश पर सीएम केजरीवाल भड़क गए. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साजिश के आरोप लगाए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जेल जाने से नहीं डरते. केजरीवाल ने कहा कि 3-4 महीने पहले ही पता था कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की है तैयारी. सीएम ने केंद्र पर मनगढ़ंत झूठा केस बनाने का आरोप भी लगाया. हता दें कि एक्साइज नीति को लेकर केजरीवाल सरकार पर लग रहे हैं आरोप. देखें नॉनस्टॉप 100.
Delhi's CM Arvind Kejriwal is making serious allegations about the central government. CM Kejriwal says that central govrnemnet is trying to make fraud case on Manish Sisodia and AAP. Watch nonstop 100.