आज मुंबई में सुबह 9 बजे वर्सोवा श्मशान में सिंगर केके का अंतिम संस्कार होगा. घर पर रखे पार्थिव शरीर के दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर भी सिंगर केके के फैंस का जमावड़ा दिखा. कोलकाता से शव लाया गया था. मंगलवार को लाइव कंसर्ट के बाद निधन हुआ. आज नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. समन के बाद राहुल ने विदेश में होने की वजह से ईडी से समय मांगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ED का समन भेजा गया है, नेशनल हेराल्ड केस से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जुड़ा है, जांच एजेंसी ने 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोनिया राहुल को ED के समन को लेकर जोरदार सियासत हो रही है, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है. देखें नॉनस्टॉप 100.
The last rites of Singer KK will be done today at the Versova crematorium in Mumbai at 9 am. He died on Tuesday after a live concert in Kolkata. Today, ED has called Rahul Gandhi for questioning in the National Herald case. Sonia Gandhi has also been summoned by the ED. Watch Nonstop 100.