लद्दाख में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए चीन-भारत के बीच आज बातचीत होगी. दोनों देशों के सैन्य अफसर सुबह 9 बजे बात करेंगे. चुशुल के पास मोल्डो में दोनों देशों अफसरों के बीच बातचीत होगी. विवादित जगह से 20 किमी दूर है मोल्डो. भारतीय दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी करेंगे वहीं चीन की तरफ से भी चीनी सेना के कमांडर बैठक में हिस्सा लेंगे. पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी और डेमचोक में एक महीने से तनाव बना हुआ है. भारत तनाव कम करने के लिए ठोस प्रस्ताव रख सकता है. देखें वीडियो.
The top commanders of Indian and Chinese armies will attempt to resolve the month-long bitter standoff between Indian and Chinese armies in eastern Ladakh by holding a dialogue on Saturday. The Indian and Chinese troops have been locked in a bitter military standoff in at least four sensitive areas in eastern Ladakh following the violent clashes between them in Pangong Tso on May 5 and 6. Watch video.