scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case में Supreme Court ने UP Government को लगाई फटकार, देखें नॉनस्टॉप 100

Lakhimpur Case में Supreme Court ने UP Government को लगाई फटकार, देखें नॉनस्टॉप 100

लखीमपुर केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि 302 का केस दर्ज होने पर अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं? ऐसी धारा में केस दर्ज होने पर पुलिस क्या करती है? आशीष मिश्रा आज जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा कि आशीष मिश्रा ने कल तक के लिए मोहलत मांगी थी. पुलिस ने अजय मिश्रा के घर पर दूसरा नोटिस चिपकाया है. इस नोटिस में आशीष मिश्रा को सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होने का वक्त दिया गया है. अगर कल 11 बजे तक आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो जाएगा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Law must take its course against 'whoever is involved', the Supreme Court said today as it came down heavily on the UP government over the Lakhimpur violence amid countrywide outrage. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement