scorecardresearch
 
Advertisement

जेल से छूटने के बाद पहली बार सियासी मंच पर नजर आए Lalu Yadav, देखें नॉनस्टॉप 100

जेल से छूटने के बाद पहली बार सियासी मंच पर नजर आए Lalu Yadav, देखें नॉनस्टॉप 100

पटना में आज RJD का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जेल से छूटने के बाद लालू यादव पहली बार सियासी मंच पर नजर आए. इस दौरान. लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वह बाहर नहीं आ पाए उन्हें इस बात का मलाल है. उन्होंने आगे कहा कि समाज में वंचितों को हमारे वक्त में बूथ तक जाने का मौका मिला. इस दौरान राम विलास पासवान को याद करते हुए लालू यादव ने जिक्र किया कि हमने संघर्ष की शुरुआत साथ की थी और कई सालों तक साथ काम भी किया. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

RJD's 25th foundation day is celebrated in Patna today. After being released from jail, Lalu Yadav appeared on the political stage for the first time. During this, remembering Ram Vilas Paswan as a friend, Lalu Yadav mentioned that we started the struggle together and also worked together for many years. Watch this video for more news.

Advertisement
Advertisement