यूपी में पांचवे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. सोमवार को 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होना है. आज यूपी में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां होनी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 5चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन रैलियां और उनके गठबंधन के साथी अखिलेश यादव पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज इंफाल में एक चुनावी रैली करेंगे.