scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: दिल्ली के जसोला-बदरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई

Top 100 News: दिल्ली के जसोला-बदरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई

दिल्ली में अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण को रौंदने के लिए तैयार है. जसोला से शाहीन बाग तक ऑपरेशन बुलडोजर की पूरी तैयारी है. शाहीन बाग में तो खासी खलबली है. जब से लोगों को बुलडोजर के आने की खबर मिली है, लोग अपना सामान बांधने में लग गए हैं. कल मेयर साहेब ने पैगाम जारी किया और आज जमीन पर उसका असर साफ-साफ दिखने लगा. दिल्ली में बुलडोजर की चपेट में उत्तर से दक्षिण तक के तमाम इलाके आ रहे हैं, जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की गाज गिरने के बाद अब बुलडोजर का मुंह दक्षिण दिल्ली की तरफ मोड दिया गया है. देखें नॉन स्टॉप 100

Operation bulldozer is in full swing from Jasola to Shaheen Bagh. The bulldozer of the Municipal Corporation on the encroachment in Delhi is ready to trample the encroachment. All areas from north to south are coming under the grip of bulldozers in Delhi, see non stop 100

Advertisement
Advertisement