लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम पड़ाव में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज मध्य प्रदेश के रतलाम में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंक का शिगूफा गढ़ा है. महामिलावटी को जनता चुनाव में जवाब देगी. पीएम मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी घेरा. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
The sixth phase of the Lok Sabha elections wrapped up on Sunday. Now all political parties will be looking forward to robust their campaign in the final week of the election. PM Narendra Modi today addressed a rally in Ratlam, Madhya Pradesh. He slammed Congress over Hindu Terror remark. He attacked Congress over Sam Pitroda hua to hua (It happened, so what?) remark on the anti Sikh riots in 1984. Watch latest news updates.