लुधियाना कोर्ट में जबरदस्त धमाका में दो लोगों की मौत और 4 शख्स घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ. फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही थी, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस घटना पर कहा कि ब्लास्ट के पीछे सियासी साजिश है, वोटों के ध्रुवीकरण के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस धमाके के बाद सीएम चरणजीत चन्नी लुधियाना के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. NIA-NSG की टीमें को जांच के आदेश दिया गया है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
Two people died and four others were injured in a blast that rocked the Ludhiana court complex in poll-bound Punjab on Thursday afternoon. The explosion took place in a washroom on the second floor of the District and Sessions court complex in Ludhiana around 12:22 pm. Police have cordoned off the area and fire tenders are on the spot. While the rescue operation is being conducted, as per sources. Meanwhile, a high alert has been issued across Punjab and police have been directed to tighten security at public places. Watch this episode of Nonstop 100.