scorecardresearch
 
Advertisement

Dhar MP: नर्मदा नदी में गिरी बस और अन्य खबरें, देखिए नॉनस्टॉप 100

Dhar MP: नर्मदा नदी में गिरी बस और अन्य खबरें, देखिए नॉनस्टॉप 100

मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई. दुर्घटना खलघाट में बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है. यह बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए. एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 13 शव बाहर निकाल लिए गए हैं जबकि 15 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बचाए गए लोगों में से 5-7 लोगों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुभांकर मिश्रा के साथ नॉनस्टॉप में देखिए 100 खबरें.

Dhar Bus Accident: A bus carrying 55 passengers fell into the Narmada river. The accident is being told of the Narmada bridge built in Khalghat. This bus was going from Indore to Maharashtra. As soon as the information was received, the police administration reached and started the rescue operation. Watch 100 top news updates nonstop with Shubhankar Mishra.

Advertisement
Advertisement