scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: एमपी के गुना में भीषण सड़क हादसा, डंपर से जबरदस्त टक्कर के बाद यात्री बस में लगी आग, देखें नॉनस्टॉप 100

Nonstop 100: एमपी के गुना में भीषण सड़क हादसा, डंपर से जबरदस्त टक्कर के बाद यात्री बस में लगी आग, देखें नॉनस्टॉप 100

मध्य प्रदेश के गुना में यात्रियों से भरी बस और डंपर की टक्कर हो गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर के बाद बस पलट गई उसमें आग लग गई. 14 लोग घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजवों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4-4 लाख रुपे की आर्थिक सहायता का एलान किया है.

A bus filled with passengers and a dumper collided in Guna, Madhya Pradesh. 13 people have died in the accident. After the collision, the bus overturned and caught fire. 14 people are injured. The injured have been admitted to hospital. Chief Minister Mohan Yadav has announced financial assistance of Rs 4 lakh each for the families of the deceased.

Advertisement
Advertisement