scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: हैदरपुरा मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रेट जांच, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती नजरबंद

नॉनस्टॉप: हैदरपुरा मुठभेड़ की होगी मजिस्ट्रेट जांच, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती नजरबंद

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है, जबकि उनकी पार्टी के दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैदरपुरा मुठभेड़ पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एलजी मनोज सिन्हा ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश हैं. एडीएम रैंक के अधिकारी करेंगे मुठभेड़ की जांच, रिपोर्ट आते ही समयबद्ध तरीके से सुनवाई होगी. हैदरपुरा में मारे गए दो नागरिकों के परिवार का श्रीनगर में प्रदर्शन, पुलिस ने धरना स्थल से हटाया. परिवार के मुताबिक, शव सौंपे जाने तक जारी रहेगा उनका विरोध. विपक्षी पार्टियां इस मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रही है. देखें वीडियो.

An encounter in Srinagar has raised a political storm in Jammu and Kashmir. Four people, including 2 civilians, were killed in an operation on Monday. The police claim the civilians were killed in the crossfire. The families reject these claims. J&K LG Manoj Sinha had ordered a magisterial probe ordered into hyderpora encounter. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement