scorecardresearch
 
Advertisement

Narayan Rane के बेटे नीतेश का आरोप, Maharashtra पुलिस ने पीटने की दी धमकी, देखें नॉनस्टॉप 100

Narayan Rane के बेटे नीतेश का आरोप, Maharashtra पुलिस ने पीटने की दी धमकी, देखें नॉनस्टॉप 100

पुणे में भी शिवसैनिकों का नरायण राणे के खिलाफ जमकर विरोध विरोध प्रदर्शन किया. उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में मुर्गियां छोड़ दी. दरअसल नरायण राणे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद तमाम जगहों पर शिवसैनिकों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. उधर नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को रत्नागिरि के रास्ते में रोका गया. नीतेश ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे पीटने की धमकी की. इन सबके अलावा शिवसैनिक अमरावती में भी सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में तोड़-फोड़ मचाया. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Shiv Sainiks protested fiercely against Narayan Rane over the statement against Uddhav ThackerayOn the other hand, Narayan Rane's son Nitesh Rane was stopped on his way to Ratnagiri. Nitesh has alleged that the police threatened to beat him up. Watch this video for more news.

Advertisement
Advertisement