scorecardresearch
 
Advertisement

विधायकों से बात करते दिखें शिंदे, सामने आया नया वीडियो, देखें नॉनस्टॉप 100

विधायकों से बात करते दिखें शिंदे, सामने आया नया वीडियो, देखें नॉनस्टॉप 100

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बाद अब गुवहाटी में डटे शिंदे गुट का नया वीडियो सामने आया है. शिंदे के 42 विधायकों ने एकजुट होने का दम भरा, और कहा कि पार्टी है हमारी, हम जीतेंगे. वीडियो में एकनाथ शिंदे विधायकों से बात करते दिखाई दे रहे हैं. शिंदे के समर्थक बोले कि हर अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहेंगे. इसी बीच संजय राउत बोले कि मुंबई आकर करें बात तो MVA से निकलने को भी तैयार है. संजय राउत के बयान के बाद सियासत तेज हे गई है. जिसके बाद शरद पवार की अगुवाई में NCP के दिग्गजों ने आगे की रणनीति तैयार करली है. देखें नॉनस्टॉप 100.

A new video of Eknath Shinde with his 42 MLA has surfaced. In which he can be seen talking to his MLAs. Whereas Shinde's supporters are saying that whatever the situation, they'll remain on his side. For which Sanjay Raut is now ready to compromise and is ready to leave MVA if these MLAs come to Mumbai to talk. Watch nonstop 100 with Sweta Singh.

Advertisement
Advertisement