Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट का आज छठवां दिन हैं. शिवसेना के यूथ विंग युवा सेना की अहम मीटिंग आज होने वाली है जिसमें आदित्य ठाकरे युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. आज महाराष्ट्र संकट के समाधान के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी दिल्ली आएंगे। शरद पवार को महाराष्ट्र की सियासत का पावर सेंटर माना जाता है. इस बीच खबर ये भी है कि क्या महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है. ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि खबर है कि आधी रात को देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई है, ये मुलाकात वडोदरा में हुई है. देखें वीडियो.
As the political crisis continues to unfold in Maharashtra, the rebel camp led by minister Eknath Shinde has floated an idea to form a group named 'Shiv Sena Balasaheb'. Meanwhile on Sunday, Aditya Thackeray is going to held a meeting. Watch this video to know more.