नागपुर में संघ मुख्यालय के बाहर गहमा-गहमी हुई. कई बहुजन संगठनो की संघ मुख्यालय को घेरने की तैयारी थी. पुलिस ने रैली की इजाजत नहीं दी. रैली कर रहे संगठनों का आरोप है कि आरएसएस ने संविधान खत्म करने की साजिश की है. भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता नागपुर पहुंचे. महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से लोग पहुंचे. पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई. देखें न्यूजरूम.
There was chaos outside the RSS headquarters in Nagpur. Many organizations were preparing to rally Sangh headquarters. The police did not allow the rally. The organizations holding the rally allege that the RSS has conspired to abolish the Constitution. Section 144 was imposed in the entire area. Watch Newsroom.