महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उनके समेत गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और उद्धव ठाकरे भी पार्टी नियमों के तहत ही पार्टी के नेता बने थे.
The Maharashtra Assembly Speaker has confirmed Eknath Shinde's faction as the real Shiv Sena. Eknath Shinde was appointed leader of the Shiv Sena in the assembly, a move the Speaker declared legitimate.