मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया. बुधवार को हुई मतगणना में उन्होंने शशि थरूर को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. वहीं चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष का पद पार्टी में सबसे बड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष ही पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे। आंध्र प्रदेश से गुजर रही है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में चुनाव नतीजों को लेकर उत्साह दिखा. देखें नॉनस्टॉप 100.
Mallikarjun Kharge won the election for the post of Congress President. In the counting of votes held on Wednesday, he defeated Shashi Tharoor in a one-sided contest. Rahul Gandhi said that the post of president is the biggest in the party. Rahul said the Congress President will decide his role in the party. Congress's Bharat Jodo Yatra passing through Andhra Pradesh showed enthusiasm about the election results. Watch Nonstop 100.