scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee आज करेंगी Sonia Gandhi से मुलाकात, देखें नॉनस्टॉप 100

Mamata Banerjee आज करेंगी Sonia Gandhi से मुलाकात, देखें नॉनस्टॉप 100

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लोककल्याण मार्ग पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी की करीब 40 मिनट तक चली बैठक में कोरोना के हालात से लेकर वैक्सीनेशन तक पर चर्चा हुई. ममता बनर्जी ने पीएम के सामने कोरोना वैक्सीन का मसला उठाया और साथ ही राज्य का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा की. वहीं, आज सोनिया गांधी से मिलेंगी ममता बनर्जी. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 की रणनीति पर हो सकती है चर्चा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

On her first visit to Delhi after the TMC’s resounding victory in West Bengal, Chief Minister Mamata Banerjee on Tuesday met Prime Minister Narendra Modi at his residence in Lok Kalyan Marg. During her meeting with PM Modi, CM Banerjee also requested him to give her state more Covid vaccines based on its population. Today, Mamata Banerjee will meet Sonia Gandhi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement