उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हुई संदिग्ध मौत का मामला गंभीर हो रहा है. इस मामले में 3 पुलिसवालों समेत 6 लोगों पर एफआईआर हुई है, कई पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया है. लेकिन अब विपक्ष ने सवाल किया है कि घटना के करीब चार दिन बाद भी इस मामले में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार पर हमलावर हैं. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को इस मसले पर ट्वीट किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की किस तरह की छवि बना रहे हैं? एक निर्दोष कारोबारी की निर्मम हत्या के बाद जिलास्तर के अधिकारी FIR ना करने का दबाव बनाते रहे व प्रदेशस्तर के बड़े अधिकारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने वाली बयानबाजी की. ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra slammed the state government over the death of a businessman in Gorakhpur, allegedly after he was beaten up by policemen. Priyanka Gandhi on Froday tweeted- What kind of image is the Chief Minister of Uttar Pradesh portraying for the state?