scorecardresearch
 
Advertisement

देश में अब 900 की जगह 9,500 MT ऑक्सीजन का हो रहा है उत्पादन, बोले PM Modi, देखें नॉनस्टॉप 100

देश में अब 900 की जगह 9,500 MT ऑक्सीजन का हो रहा है उत्पादन, बोले PM Modi, देखें नॉनस्टॉप 100

मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से सरकार मजबूती से लड़ रही है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में 900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जगह अब नौ हजार 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मन की बात में राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के योगदान का भी जिक्र किया. देखें वीडियो.

Modi government completed its seven-year. During this, Prime Minister Narendra Modi addressed the country in Mann Ki Baat. He said that that the government is fighting with all force against corona. Also, he informs that instead of 900 metric tons of oxygen, nine thousand 500 metric tons of oxygen is being produced in the country. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement