दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. 5 में से 4 सीटें AAP ने जीत ली हैं, वहीं कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. बीजेपी उपचुनावों में खाता भी खोलने में नाकाम रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि संघ लोगों में देशभक्ति भरता है. राहुल गांधी कभी संघ को नहीं समझ सकते, कांग्रेस सिर्फ ट्वीट करने वाली पार्टी है. दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस जो कर रहा है वह बुनियादी तौर पर अलग है. राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि आपातकाल गलती थी, जिसे उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी समझा था. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
As the Aam Aadmi Party (AAP) sealed its victory in the Delhi MCD bypolls, Arvind Kejriwal said that the MCD election results have shown that people have reposed their faith in AAP and Delhi government. The AAP won Shalimar Bagh North, Kalyanpuri, Trilokpuri, Rohini-C wards while the Congress won Chauhan Nagar. Previously, the AAP had held the four wards in the MCD. The BJP had one and the Congress none. Watch video to know more.