scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: मेरठ के सरधना में LPG सिलिंडर में धमाका, कई घरों की उड़ी छतें

नॉनस्टॉप: मेरठ के सरधना में LPG सिलिंडर में धमाका, कई घरों की उड़ी छतें

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है. सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज धमाके साथ कई घरों की छत उड़ गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दर्जनभर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस घर में धमाका हुआ, वहां पटाखे रखे गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मोहल्ले को सील करके हादसे की जांच शुरू कर दी है. देखिए नॉनस्टॉप 100.

The roof of a house was blown off in a cylinder explosion incident in Sardhana, Meerut district of UP. It is being told that two people died on the spot in the blast, while a dozen are seriously injured. Firecrackers were kept in the house where the explosion took place. Police has sealed the locality and started the investigation into the accident.

Advertisement
Advertisement