scorecardresearch
 
Advertisement

Mehul Choksi को India लाने पर आज आ सकता है फैसला, देखें नॉनस्टॉप 100

Mehul Choksi को India लाने पर आज आ सकता है फैसला, देखें नॉनस्टॉप 100

मेहुल चोकसी को भारत लाने पर आज फैसला होना है. इसी सिलसिले में डोमिनिका हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. ईडी और सीबीआई की टीम प्रत्यर्पण के लिए डोमिनिका में ही मौजूद है. ईडी और सीबीआई ने चोकसी से जुडे सारे दस्तावेज और सबूत कोर्ट में पेश किए थे. वहीं, मेहुल चौकसी व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश हुआ और कहा डोमिनिका में मै महफूज नहीं, एंटीगुआ भेजा जाए. एंटीगुआ भी चोकसी को भारत को सौंपने के हक में है. मेहुल चोकसी को डोमिनिका के चीफ मजिस्ट्रेट कोर्ट से झटका लगा है. उसकी बेल की अर्जी खारिज कर दी गई है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Fugitive diamond trader Mehul Choksi, who was arrested on May 23 in Dominica for alleged illegal entry into the country, was denied bail during a hearing on Wednesday. Mehul Choksi filed an application challenging his arrest and charges of ‘illegal entry’ into Dominica. The High Court will continue to hear the ‘illegal entry’ case. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement