कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया. मीराबाई चानू 49 किलो वर्ग में 201 किलो वजन उठाकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बन गईं. प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा भार उठाने का नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड दर्ज किया. कॉमन वेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में एक और कमाल हुआ, 55 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में भारत की बिंदियारानी ने सिल्वर मेडल जीता. देश की बेटी बिंदियारानी ने क़ॉमनवेल्थ में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत के संकेत महादेव सरगर ने 55 किलो वर्ग में सिलवर मेडल जीता, 248 किलो भार उठाकर संकेत ने भारत को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में पहला पदक दिलाया था. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
India's Mirabai Chanu won the gold medal by lifting 201 kg in the 49 kg category at the Commonwealth Games. India's Bindiyarani won the silver medal in 55 kg weightlifting. India's Sanket Mahadev Sargar won the silver medal in the 55 kg category, he lifted 248 kg weight, Watch Nonstop 100