scorecardresearch
 
Advertisement

Mission UP में आज जुटेंगे BJP के सुपर स्टार्स... PM Modi, Amit Shah और JP Nadda की रैलियां

Mission UP में आज जुटेंगे BJP के सुपर स्टार्स... PM Modi, Amit Shah और JP Nadda की रैलियां

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. आज मिशन यूपी में बीजेपी के सुपर स्टार्स जुटेंगे. कानपुर में पीएम मोदी मेट्रो का उद्धाटन करेंगे तो वहीं अमित शाह और जेपी नड्डा चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे. यूपी में बीजेपी की प्रचार मुहिम को और मजबूती देने के लिए अमित शाह हरदोई - भदोही में चुनावी रैली करेंगे. उधर अखिलेश यादव भी उन्नाव में विजय रथ की सवारी करेंगे. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

With the Uttar Pradesh elections approaching closer, BJP is leaving nothing to chance. Today, BJP's top leaders- Amit Shah, PM Narendra Modi and JP Nadda will address the political rallies in different areas across UP. PM Narendra Modi will inaugurate Kanpur metro. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement