scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: बिहार के सासाराम में बदमाश की पीट-पीट कर हत्या

नॉनस्टॉप 100: बिहार के सासाराम में बदमाश की पीट-पीट कर हत्या

बिहार में मॉब लिंचिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी बेगुसराय और सीतामढ़ी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि सासाराम में भीड़ ने लूट करने आए एक बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला. वारदात सासाराम रेलवे स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक, वहां एक बदमाश ने रेलवे बुकिंग क्लर्क से 35 लाख रुपए लूटने की कोशिश की. छीना झपटी में बदमाश ने फायरिंग कर दी. उसकी गोली से एक महिला घायल हो गई. गोली चलने के बाद भीड़ ने बदमाश को घेर लिया और उसे जमकर पीटा. भीड़ ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि मौक पर ही उसकी मौत हो गई. Man lynched in Sasaram Mob killed a man after he allegedly tried to loot a railway supervisor in Sasaram. He also opened fire injuring a woman. The incident took place around 11.30 am Tuesday when the railway supervisor was on his way to deposit Rs 30 lakh cash in the bank.

Mob killed a man after he allegedly tried to loot a railway supervisor in Sasaram. He also opened fire injuring a woman. The incident took place around 11.30 am Tuesday when the railway supervisor was on his way to deposit Rs 30 lakh cash in the bank.

Advertisement
Advertisement