मानसून सत्र के पहले दिन आज संसद में जमकर हंगामा हुआ. इस सबके बीच लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थागित कर दिया गया है. इस दौरान स्पीकर ने गरिमा बनाए रखने की अपील की. हंगामे के बीच पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का सदन से परिचय कराया. उन्होंने कहा कि देश के दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाएं मंत्री बनें ये शायद विपक्ष को पसंद नहीं है. इसके अलावा हंगामे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लोकसभा में विपक्ष पर बिफरे और साथ ही सदन की परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया . इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा सदन में सार्थक बहस जरूरी है. तीखे और धारदार सवाल पूछे विपक्ष, लेकिन जवाब देने का मौका भी दे ताकि जनता तक सच्चाई पहुंच सके. देखें वीडियो.
The Monsoon Session of the Lok Sabha began on a stormy note on Monday with the Opposition creating a ruckus and preventing Prime Minister Narendra Modi from introducing his newly-inducted Union ministers to the House. Apart from this, Defense Minister Rajnath Singh slammed the opposition by accusing them of breaking the tradition during the proceedings. Watch video.