scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: फार्मा कंपनी से गैस लीक से मची अफरातफरी!

मुंबई: फार्मा कंपनी से गैस लीक से मची अफरातफरी!

मुंबई में अनजान गैस की बदबू की वजह से कल देर रात अफरातफरी मच गई. अब हालात काबू में आने की खबर है. मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, विक्रोली, गोवंडी और पवई इलाके से आई थी बदबू की खबरें. गोवंडी की एक फार्मा कंपनी से गैस लीक की खबर है. गैस लीक की खबर रात 10 बजे से मिलने लगी थी. फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां इन अलग अलग जगहों पर पहुंची. बीएमसी के अधिकारी लगातार मुंबईकरों से न डरने की अपनी कर रहे थे. देखें वीडियो.

The BMC HQ logged a reported gas leakage at US Vitamin company near Indira Apartment on Station Road, Govandi at 9:53 PM on Saturday. Earlier in the evening, several Mumbaikars complained of a foul smell emanating in the Chembur area. Many took to social media to wonder if there was a gas leak in the area. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement