नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. अंसार गजवातुल हिंद के सदस्य दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं. उनकी कई मामलों में तलाश थी. वहीं, मुंबई में देर रात तक हुई बारिश जानलेवा बन गई जब बारिश के पानी में नहाने के दौरान करंट लगने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बताया जाता है कि गली में लगी लोहे की सीढी में करंट था.
on Tuesday, two militants were killed in a encounter between the security forces and militants in Jammu Shopian district of and Kashmir. Both the militants are reportedly locals. On the other hand, During the pre monsoon showers in Mumbai, two children have died due to electrocution in Kandivali East area. Both children were having bath in rainy water. For more news Watch our show Nonstop 100.