scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: CM Yogi पहुंचे बाघंबरी गद्दी, Mahant Narendra Giri को दी श्रद्धांजलि

नॉनस्टॉप: CM Yogi पहुंचे बाघंबरी गद्दी, Mahant Narendra Giri को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में बाघंबरी गद्दी जाकर दिवंगत महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए. सीएम योगी ने बाघंबरी गद्दी में संतों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के निधन को आध्यात्मिक समाज की अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि अपने संत समाज और सरकार की ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त करने मैं स्वयं आया हूं. सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र गिरी की मौत से जुड़ी एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को कानून कड़ी सजा देगा. देखिए नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath on Tuesday reached Baghambari Math in Prayagraj to pay his last respects to Mahant Narendra Giri. CM Yogi Adityanath after paying last respects to Narendra Giri said that the culprit will not be spared. ADG Zone, IG Range and other officers are investigating the case, Yogi further added. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement