आज मिशन यूपी पर पीएम मोदी की अलीगढ़ में चुनावी रैली की है. पीएम की रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. अलीगढ़ में चारों ओर मोदी मोदी के नारे लग रहे थे. अलीगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि ये बाबा साहेब आंबेडकर की कृपा है कि चाय वाला देश का पीएम बन सका. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वह देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते. पीएम मोदी ने रैली के दौरान विपक्ष पर आरोप लगाया कि जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया. जलियांवाला बाग में राष्ट्रपति के कार्यक्रम से CM ने किनारा किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की देश भक्ति पर मुझे शक नहीं लेकिन परिवार भक्ति में उन्हें झुकना पड़ा होगा.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday praised Babasaheb Ambedkar in Aligarh, the architect of Indian Constitution, saying it was his vision that enabled a chaiwala like to become a prime minister. PM said that he can not compromise on the security of the country. PM Modi accused the Opposition during the rally that the Congress insulted the Vice President, in a program held after the 100 years completion of the Jallianwala Bagh massacre.