scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: NMC बिल के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर

नॉनस्टॉप 100: NMC बिल के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोकसभा में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल-2019 पास होने का विरोध किया है. IMA ने आज यानी बुधवार को सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक पूरे देश में गैर-जरूरी सेवाओं को बाधित रखकर हड़ताल करने का आह्वान किया है. आईएमए ने डॉक्टरों से कहा है कि वे बुधवार सुबह 6 बजे से अगले दिन 1 अगस्‍त की सुबह 6 बजे तक हड़ताल करेंगे. ज्यादा जानकारी और दिल्ली की अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

On Wednesday doctors of state-run hospitals joined a day-long strike called by the Indian Medical Association (IMA) to protest against the National Medical Commission (NMC) Bill, 2019. Strike was observed in Punjab, Haryana, Delhi and many other states. Medical services were severely affected due to the strike. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement