scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: हनुमान चालीसा विवाद में दो अलग-अलग जेल भेजे गए नवनीत और रवि राणा

Top 100 News: हनुमान चालीसा विवाद में दो अलग-अलग जेल भेजे गए नवनीत और रवि राणा

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जंग मची है, अकेले राणा दंपति ही नहीं, शिवसेना और बीजेपी के बीच लड़ाई भी आर पार की है, पिछली रात बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के बाद अब सियासी रण और धारदार हो गया है. नवनीत राणा और रवि राणा के जेल जाने के बाद बीजेपी को अब बड़ा मुद्दा मिल गया है. क्योंकि हिंदुत्व को लेकर विपक्षी दल लगातार उद्धव सरकार पर हमलावर हैं. महाराष्ट्र में हिंदुत्व की जंग का आगाज पहले राज ठाकरे ने किया. मस्जिदों पर से ईद से पहले लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी देकर. देखें सुबह तक की 100 बड़ी खबरें.

There is a war on Hanuman Chalisa in Maharashtra, not only the Rana couple, the fight between Shiv Sena and BJP has also crossed, Raj Thackeray first started the war of Hindutva in Maharashtra. By warning to remove loudspeakers from mosques before Eid. Watch 100 big news till morning.

Advertisement
Advertisement