हनुमान पाठ विवाद में सांसद नवनीत राणा पर कोर्ट की गाज गिरी है और पति रवि राणा समेत उनको कोर्ट ने 14 दिन जेल हिरासत का आदेश सुनाया है. आरोपों में देशद्रोह की धारा भी शामिल है. हनुमान पाठ पर बीजेपी-शिवसेना में जंग जारी है. महाराष्ट्र BJP ने केंद्र सरकार से राज्य सरकार के खिलाफ शिकायत की है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति शासन की मांग की है. जेल भेजने से पहले राणा दंपति का कोरोना टेस्ट होगा. कोर्ट ने पुलिस हिरासत की अपील को खारिज कर दिया है. अब 29 अप्रैल को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
Navneet Rana, MP from Amravati, and her husband Ravi Rana have been arrested by Mumbai police and have been sent to 14-day judicial custody by the court. In Maharashtra, the conflict on Hanuman Chalisa is taking its toll. Devendra Fadnavis, former chief minister in the state, wants presidential rule. Watch non-stop 100.