scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: जेल से रिहा हुए राणा दंपति आज उद्धव सरकार के खिलाफ दिल्ली में करेंगे शिकायत

Top 100 News: जेल से रिहा हुए राणा दंपति आज उद्धव सरकार के खिलाफ दिल्ली में करेंगे शिकायत

महाराष्ट्र में हिंदुत्व का सबसे बडा झंडाबरदार होने का सियासी रण हनुमान चालीसा के बहाने शुरु हुआ और अब ये दिल्ली तक आ गया है. कड़ी शर्तों के साथ जमानत पर छूटे राणा दपंति आज दिल्ली आ रहे है. यहां नवनीत राणा स्पीकर ओम बिडला से मिलकर उद्धव सरकार की शिकायत करेंगी. नवनीत राणा का आरोप है कि बतौर सांसद उनके विशेषाधिकार का हनन हआ और पुलिस थाने से लेकर जेल में उनसे बदसलूकी हुई. राणा दंपति गृह मंत्रालय भी जाएंगे और पूरे मामले की शिकायत करेंगे. हालांकि उनकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाएगी क्योंकि शाह असम के दौरे पर हैं.

Navneet and Ravirana, released on bail, have shown a sharp attitude. Both will complain about the Uddhav government in Delhi today. On the other hand, the Udvav government will try to put both of them behind the bars of the jail again through a legal battle.

Advertisement
Advertisement