नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और ड्रग्स केस से जुड़े विवाद में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से लगाई गुहार, मुलाकात का मांगा वक्त. क्रांति रेडकर ने सीएम के पीए मिलिंद नार्वेकर को फोन कर मांगा मुलाकात का समय. अभी तक नहीं मिला जवाब. वानखेड़े की पत्नी ने उद्धव ठाकरे के नाम चिट्ठी भी लिखी. मराठी अस्मिता के नाम पर मांगा सीएम से इंसाफ. आजतक से खास बातचीत में भी क्रांति ने रखी अपनी बात. पति पर सभी आरोपों को किया खारिज. समीर वानखेड़े की पहली शादी की बात क्रांति रेडकर ने कबूली. लेकिन काजी पर फोड़ा ठीकरा, निकाह को बताया अवैध. देखें वीडियो.
Sameer Wankhede's wife Kranti Redkar speaks to Aaj Tak. Kranti says she is tired of the false campaign, shoots a letter to CM Uddhav Thackeray seeking justice. Kranti has now sought an appointment as well with CM Uddhav to address her grievances. She has also said a woman's dignity is being compromised and is being dragged into unnecessary politics. Watch the video to know more.