scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अमृतसर के आतंकी हमले की NIA ने शुरू की जांच

नॉनस्टॉप 100: अमृतसर के आतंकी हमले की NIA ने शुरू की जांच

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए हमले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. रविवार को यहां नकाबपोश हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था. देर रात एनआईए के तीन सदस्यों की टीम घटनास्थल पहुंची. पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी हमला होने से इनकार नहीं किया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. साथ ही देखें अन्य अहम खबरें.

NIA has begun investigation into Amritsar Nirankari Bhawan attack. Punjab police treating this incident as a terrorist act. Three member NIA team reached the spot late at night and collected evidences. The incident took place inside the Nirankari Bhavan at Adliwal village near Amritsar Rajasansi.Three persons were killed and 20 injured when some masked men lobed grenade at a religious congregation.

Advertisement
Advertisement