किसान आंदोलन के 51वें दिन आज किसानों और सरकार के बीच फिर होगी चर्चा, दोपहर 12 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक. तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े हैं किसान. पिछली बैठकों में अभी तक नहीं निकला समाधान. आंदोलन के समर्थन में आज कांग्रेस मनाएगी किसान अधिकार दिवस. सभी राज्यों में राजभवन का करेगी घेराव. देशभर में कांग्रेस की विरोध मार्च निकालने की तैयारी, राजधानियों में राजभवन के बाहर होगा प्रदर्शन. देखें नॉनस्टॉप 100.
The government's ninth round of negotiations with protesting farmer unions will take place as scheduled on Friday. Watch video.