बिहार में सरकार बदल गई है, आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार में तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद नीतीश ने 164 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ से पहले मंत्रालयों की डिमांड तेज हो गई, तेजस्वी ने डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग मांगा, तेज प्रताप भी मंत्री बन सकते हैं. नीतीश अब तक 7 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, इस बार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी होगी. आज पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, पानीपत में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Nitish Kumar will take oath as Chief Minister for the 8th time today at 2 pm. Tejashwi Yadav will become the Deputy CM. Tejashwi asked for the Home Ministry along with the Deputy CM. Today, PM Modi will be on a tour of Haryana, where he will inaugurate the ethanol plant in Panipat. Watch Nonstop 100.