बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. एनडीए की बैठक में इस बात पर मुहर लग गई. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया, वहीं सुशील कुमार मोदी बिहार के डिप्टी सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस बात पर कुछ बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया. नीतीश के आवास पर एनडीए की बैठक में शिरकत से पहले देर तक नीतीश के साथ राजनाथ सिंह की वार्ता चली. इस बैठक में सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The leaders of the National Democratic Alliance (NDA) on Sunday participated in a joint meeting, where Nitish Kumar was elected as the alliance’s leader in Bihar. Nitish Kumar will take oath as the chief minister of Bihar for a fourth consecutive term on Monday. Watch Nonstop 100.