scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: राम रहीम का फेसबुक पोस्ट- जरूर जाएंगे कोर्ट

नॉनस्टॉप 100: राम रहीम का फेसबुक पोस्ट- जरूर जाएंगे कोर्ट

फैसले से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम का पहला बयान....फेसबुक पर लिखा- हमारे बैक में दर्द लेकिन कोर्ट जरूर जाएंगे. पंजाब-हरियाणा में बढ़ते तनाव पर संत राम रहीम की अपील- सभी शान्ति बनाए रखें. डेरा प्रमुख के फैसले से पहले पैदा हालात पर पंजाब और  हरियाणा हाईकोर्ट की कड़ी फटकार- कैसे लाखों लोग पहुंच गए पंचकुला. हाईकोर्ट ने किया सवाल- 144 लगाने का क्या मतलब था? सेना को रख सकते थे तैयार....क्यों नहीं हरियणा डीजीपी को बर्खास्त किया जाए. CRPF की 97 कंपनियों में से 4 महिला कंपनी...पंजाब और हरियाणा में बीएसएफ की 21 और आईटीबीपी की 12 कंपनियां तैनात. संत रामपाल पर अब 29 अगस्त को आएगा हिसार कोर्ट का फैसला...सरकारी काम में बाधा डालने और आश्रम में लोगों को बंधन बनाने का आरोप. सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार को बड़ा झटका...निजता का अधिकार है नागरिकों का मौलिक अधिकार. देखिए नॉनस्टॉप 100......

Advertisement
Advertisement