कैबिनेट फेरबदल पर अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से की चर्चा...वृंदावन से दिल्ली हुए रवाना...पीएम मोदी के साथ करेंगे बैठक. आज शाम दिल्ली में बैठक करेंगे अमित शाह...मंत्रीमंडल में फेरबदल के मुद्दे पर बैठक. जेडीयू के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर संशय. सूत्रों को मुताबिक जेडीयू नेतृत्व को अभी तक नहीं मिला प्रस्ताव...पहले जेडीयू खेमे से दो मंत्री बनाए जाने की थी खबर. मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर मंथन जारी...गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर कल रात बैठक. बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज भी मौजूद...नितिन गडकरी भी हुए शामिल. रविवार सुबह दस बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार...शामिल होंगे कुछ नए चेहरे. कैबिनेट फेरबदल से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी...बंदारु दत्तात्रेय ने छोड़ी श्रंम मंत्री की कुर्सी. देखिए पूरा वीडियो....