अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस और साधु-संत लगातार सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. ऐसे में योगी सरकार ने दिवाली अयोध्या में सरयू के किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनाने जा रही है, लेकिन साधु-संत राम मंदिर निर्माण से कम पर राजी नहीं है. राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से 3 हजार साधु- संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जमा हुए हैं. नई दिल्ली में दो दिनों की बैठक संतों की 'धर्मा देश' शनिवार को शुरू हुई है.
A two-day event called by the Vishva Hindu Parishad in the capital on Friday to discuss the arguments of Hindu organisations in the Ayodhya title suit hearing, which is scheduled to begin in the Supreme Court on October 29, has started. Sadhvi Rithambara, who was indicted by the Liberhan Commission for her participation in the 1992 Babri Masjid demolition, and Nritya Gopal Das, also an accused in the case, are also expected to participate in the meeting.