भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. चांद की सतह पर आज चंद्रयान - 2 उतरेगा. भारत की इस कामयाबी पर दुनिया भर की निगाहें हैं. आज रात डेढ़ से ढाई बजे चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग होगी. लैंडिंग के करीब 2 घंटे बाद सामने आएगा सबसे अहम पड़ाव, रोवर प्रज्ञान शुरु करेगा चांद की जमीं पर अपना सफर. 14 दिन तक कई तरह के वैज्ञानिक परीक्षण करेगा प्रज्ञान रोवर, चांद पर भूकंप की हलचलों का करेगा टेस्ट. चांद से करीब 140 किलोमीटर ऊपर चक्कर लगाता रहेगा ऑर्बिटर, 2 साल तक भेजता रहेगा चांद की तस्वीरें. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Today is historic day for the space program of India. Chandrayaan-2 is going to land on moon. Whole world will witness this success of India. Landing will be at the south pole of the moon at 1:30 - 2:30 AM. No country in the world has successfully performed a soft landing near the lunar south pole. Watch Non Stop 100 for more news.