गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां सारे हथकंडे आजमा रही हैं. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश हो रही है. ऐसा ही एक तस्वीर अहमदाबाद से सामने आई है. हैरान करने वाली उस तस्वीर में पालडी इलाके के मुस्लिम मकानों पर लाल, पीले रंग का क्रॉस लगाया गया है. इसके अलावा पालडी इलाके में ध्रुवीकरण वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं. पोस्टरों पर लिखा गया है- पालडी को जुहापुरा बनने से बचाएं.गौरतलब है कि जुहापुरा गुजरात का मुस्लिम बाहुल्य इलाका है जबकि पालडी में हिंदू-मुसलमान लंबे अरसे से साथ-साथ रह रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर जफर सरेसवाला के घर पर भी मार्किंग की गई है. चुनाव आयोग को खत लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांगी की गई है.