महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस का मेगा शो, दिल्ली में गांधी संदेश पदयात्रा का किया आयोजन. कांग्रेस मुख्यालय से राजघाट तक पदयात्रा में राहुल गांधी भी रहे शामिल. सोनिया गांधी के पदयात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम, हजारों लोग पदयात्रा में दिखे. आज लखनऊ में प्रियंका गांधी करेंगी पदयात्रा, बिना ढोल नगाड़े की शर्तों के साथ प्रशासन ने दी मंजूरी. लखनऊ में बटलर पैलेस के पास शीला कॉल के मकान में आईं प्रियंका, यहां 1936 में गांधी ने लगाया था एक पेड़. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The Congress is celebrating 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi on Wednesday by organising padayatras across the country, with party leader Rahul Gandhi joining the foot march in the national capital. Watch Non Stop 100.