scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नॉनस्टॉप 100: मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली में काउंटिंग के लिए तैयारियां तेज हो गई है. सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों की मतगणना सात अलग अलग जगह पर होगी. वीपैट की पर्चियों के मिलान के कारण नतीजे आने में देरी होगी. हर मतगणना स्थल पर दिल्ली पुलिस के करीब 1 एक हजार कर्मियों की तैनाती होगी जबकि सेंट्रल आर्म्डर पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की एक कंपनी और दिल्ली सशस्त्र पुलिस की भी एक-एक कंपनी को तैनात किया गया है.

Only few hours are left to start the counting for the results of the Lok Sabha elections 2019. The counting of votes will begin tomorrow by 8 AM in the morning between strict security. The counting of seven lok sabha seats of Delhi will be held on seven different places. Verification of VVPAT slips can delays the results.

Advertisement
Advertisement